शुक्रवार, अप्रैल 02, 2010

एक ग़ज़लनुमा रचना- हवाओं ने हवाओं को हवा दी

एक गज़ल नुमा रचना
हवाओं ने हवाओं को हवा दी


वीरेन्द्र जैन

बयारें थीं उन्हें आँधी बता दी
हवाओं ने हवाओं को हवा दी


गयी जड़ से न बीमारी तुम्हारी
दबाओं ने अभी बेशक दबा दी


हमें तब तब हुये फोड़े कि जब जब
फलो फूलो, बुजर्गों ने दुआ दी


जिसे विश्वास से पतवार सौंपी
उसी ने बीच में किश्ती डुबा दी


हमारे होश तब से फाख्ता हैं
कि जब से आपने चिलमन उठा दी


वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा टाकीज के पास भोपाल मप्र
फोन 9425674629

6 टिप्‍पणियां:

  1. हमें तब तब हुये फोड़े कि जब जब
    फलो फूलो, बुजर्गों ने दुआ दी

    उफ्फ्फ
    इस शेर को पढ़ कर स्तब्ध हूँ

    जवाब देंहटाएं
  2. हवाओं ने हवाओं को हवा दी

    --वाह!!

    हमें तब तब हुये फोड़े कि जब जब
    फलो फूलो, बुजर्गों ने दुआ दी

    -गजब कर दिया साहेब!!

    जवाब देंहटाएं
  3. Bahut hi sundar Ghazal hai....kya khub sher hain...sabse achha laga:
    गयी जड़ से न बीमारी तुम्हारी
    दबाओं ने अभी बेशक दबा दी
    aur
    हमें तब तब हुये फोड़े कि जब जब
    फलो फूलो, बुजर्गों ने दुआ दी

    जवाब देंहटाएं